सीधी-मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कर्मचारियों का किया उत्साहवर्धन
———
दूसरों की सुरक्षा में तत्परता से करें कार्य, ख़ुद को भी रखें सुरक्षित- मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ. परिहार
———
हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा ब्यूरो चीफ सीधी
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ नगर पालिका परिषद सीधी के कोरोना वारियर्स सफाई कर्मचारियों, बिजली कर्मचारियों, पेयजल से जुड़े कर्मचारियों द्वारा दिन-रात मेहनत कर शहर को साफ-स्वच्छ रखने ,पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था को बिना किसी रुकावट के संचालित करने में अपना योगदान दे रहे हैं। नगर पालिका परिषद सीधी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ. अमर सिंह परिहार द्वारा सफाई, बिजली एवं पानी व्यवस्था में लगे समस्त कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन का वितरण किया गया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ. परिहार ने कहा कि कार्य करते समय अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान दें। आप सभी लोग सफाई करते समय कोई भी मेडिकल वेस्ट, मास्क, कैप,ग्लव्स इत्यादि को बिना दस्तानों के न छुए, समय-समय पर हाथ साबुन से व सैनीटाइजर से अवश्य धोये। कार्य करने के उपरान्त घर में घुसने से पहले बढ़िया से नहाकर, कपड़े धोकर ही घर में प्रवेश करें।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ. परिहार ने कहा कि इस संकट की घड़ी में आप सभी के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। अपना ध्यान रखने के साथ-साथ काम को सावधानी पूर्वक कर दूसरों की सुरक्षा में योगदान करते रहें।