सीधी-तीन राजस्व निरीक्षक सहित 13 पटवारियों को तहसीलदार ने थमाया कारण बताओ नोटिस

सीधी-तीन राजस्व निरीक्षक सहित 13 पटवारियों को तहसीलदार ने थमाया कारण बताओ नोटिस


हरित प्रवाह@ ओंकार मिश्रा ब्यूरो चीफ सीधी


जिले के कुसमी उपखण्ड क्षेत्र के एस डी एम आर के सिन्हा के निर्देशन पर तहसीलदार कुसमी लवलेश मिश्रा ने किसानो को शासन का लाभ पहुचाने एवं योजनाओ के क्रियान्वयन मे लापरवाही वरतने वाले 3राजस्व निरीक्षक एवं 13पटवारियो को कारण बताओ नोटिश थमा दिया है।पत्र मे उल्लेख है कि पी एम सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानो के खाता नं.एव आधार नं.मे अंकित अंग्रेजी नाम की त्रुटियो का निराकरण उनके द्वारा आज दिनांक तक नही किया गया जिसके कारण किसानो का भुगतान नही हो पा रहा है। बताते चले कि एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा देश पर आयी कोरोना संकट को गंभीरता से लिया जा रहा है खण्ड प्रशासन के ये दोनो अधिकारी क्षेत्रीय दौरा मे रहते है और लोगो की समस्या सुलझाते देखे जा रहे है।अनेको तहर से जागरूकता अभियान चलाया है और मास्क सावुन लंच पैकेट गरीवो को वितरित करते क्षेत्र मे देखे जा रहे है।ऐसे मे शासन के निर्देशो का पालन हो एवं किसानो को जल्द से जल्द लाभ मिले इसको लेकर कई बार पटवारियो को निर्देश दिया गया था फिर भी उनके कार्य मे लापरवाही दिखी जिसकी बजह से राजस्व निरीक्षक मणिराज सिहं पोडी,लाल जीसिहं कुसमी ,सुखदेव कुशवाहा भुइमाड,पटवारियो मे राजेश कुमार कोरी बस्तुआ,जनार्दन मिश्रा अमगांव,संजय भारती शंकरपुर,चन्दप्रताप सिहं जूरी भगवार,राहुल प्रसाद कतरवार,राज कुमार सिहं कुन्दौर,विनोद कुमार दीवान डेवा,गोविन्द प्रसाद प्रजापति कोडार,राजीव सिहं पोडी,राम नारायण दुवे खोखरा,हिन्चलाल पटेल केशलार ,लक्ष्मिण प्रसाद साकेत भुइमाड,इन्द्रभान सिहं रामपुर,भगवानदास विश्कर्मा भदौरा,मनमोहन सिहं अमरोला,
 सभी को कारण बताओ नोटिश थमा  दिया है और उचित जबाव और कार्य मे लापरवाही दिखी तो  कार्यवाही के लिये जिला कलेक्टर के नाम पत्र जारी किया जा सकता है।कार्यवाही हो सकती है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र