सेल्समैन शंभू गायब, राशन की दुकान नहीं पहुंचा खोलने ग्राम पंचायत पुरवा 310 का मामला!
गंगेव-:एक और जहां प्रशासन का आदेश है कि सभी ग्राम पंचायत की राशन दुकानों में मार्च-अप्रैल मई का राशन वितरण किया जाए तो वहीं दूसरी ओर सेल्समैन शंभू पटेल द्वारा आधे लोगों को राशन वितरित किया जाता है और यह कहा जाता है कि कल राशन मिलेगा सुबह जब लोग आते हैं अगले दिन तो वहां कोई भी सेल्समैन से लेकर कर्मचारी तक नहीं आते हैं राशन की दुकान खोलने जिससे आम पब्लिक परेशान हो रही है कलेक्टर महोदय से लोगों ने मांग की है कि सेल्समैन शंभू पटेल को तत्काल पूर्वा310 पंचायत की राशन की दुकान से हटाया जाए और दूसरे सेल्समैन को नियुक्त किया जाए ।