टीकर इंडेन गैस एजेंसी में उज्जवला गैस समेत सामान्य कनेक्शन में एजेंसी मालिक द्वारा किया जा रहा व्यापक भ्रष्टाचार

टीकर इंडेन गैस ग्रामीण वितरण एजेंसी में व्यापक भ्रष्टाचार, अधिकारियों का नहीं है एजेंसी पर ध्यान


रीवा मध्यप्रदेश


देश जहां कोरोना जैसी भीषण महामारी के दौर से जूझ रहा है वहीं चंद भ्रष्टाचारी इस मुश्किल दौर में भी गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को लूटने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। मध्यम वर्गीय गरीब परिवारों को राहत देने हेतु इस समय भारत सरकार द्वारा कई सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। भारत के वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के द्वारा जहां उज्जवला गैस सिलेंडर 3 माह तक निशुल्क वितरण करने की घोषणा की गई है वहीं टीकर इंडेन गैस एजेंसी के मालिक रामनरेश यादव के द्वारा एक ओर जहां तय कीमत से अधिक 20-50 रुपए प्रति सिलेंडर अतिरिक्त वसूल कर गैस दी जा रही है वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन बुकिंग करने वाले कंस्यूमर को रीफिल का भुगतान होने के बाद भी गैस की डिलिवरी नहीं दी जा रही है।


ज्ञात हो ग्रामीण क्षेत्र की गैस वितरक टीकर इंडेन गैस एजेंसी जब से खुली है चर्चा का विषय रही है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा निशुल्क उज्जवला गैस सिलेंडर का वितरण करने के आदेश जारी होने के बाद टीकर इंडेन गैस एजेंसी के मालिक रामनरेश यादव के द्वारा उज्जवला हितग्राहियों से 500 रुपए से लेकर 1900रुपए अतिरिक्त वसूल कर सिलेंडर वितरण किया गया था, और जब तीन माह तक देश के वित्त मंत्री द्वारा निशुल्क उज्जवला गैस वितरण के आदेश जारी किए गए हैं जिसका तत्काल प्रभाव से क्रियान्वयन किया जाना है,वित्त मंत्री के  आदेश के उपरांत भी उज्ज्वला कनेक्शन धारियों से टीकर इंडियन गैस एजेंसी के मालिक राम नरेश यादव के द्वारा प्रति सिलेंडर गैस का मनमानी वसूल किया जा रहा हैं साथ ही होम डिलीवरी के नाम पर भी कनेक्शन धारियों से प्रति सिलेंडर 20 से 50 रुपए निरंतर वसूले जा रहे हैं। उज्जवला कनेक्शन धारियों द्वारा वित्त मंत्री के आदेश उपरांत एजेंसी मालिक से फ्री वितरण की प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर भ्रांति मय अपूर्ण जानकारी दी जा रही है जिस कारण एजेंसी में भरी भीड़ भी एकत्रित हो रही है। होम डिलीवरी के बारे में पूछे जाने पर एजेंसी मालिक द्वारा  असंतोषजनक जानकारी दी जाती है,जबकि लॉकडाउन के चलते घर से बाहर ना निकलने हेतु प्रशासन के सख्त निर्देश है।


 रिफिल की बुकिंग और डिलीवरी में हेरा फेरी कर की जा रही टैक्स की चोरी


रीवा जिले के अंतर्गत ग्राम टीकर में ग्रामीण वितरक टीकर इंडियन गैस एजेंसी के द्वारा रिफिल की बुकिंग व डिलीवरी में भी व्यापक भ्रष्टाचार है, कंजूमर को बढ़े हुए रेट पर रिफिल प्रदान कर ज्यादा शुल्क लिया जाता है और जब गैस का रेट घट जाता है तब उसे ऑनलाइन कर कम दरों पर विक्रय दर्शाकर धाधलेबाजी की जाती है जिसका मूल कारण है कंस्यूमर को डिलीवरी देते वक्त कैश मेमो उपलब्ध नहीं कराना या रीफिल बुक पर तय शुल्क नहीं दर्शाना। टीकर इंडियन गैस एजेंसी के मालिक राम नरेश यादव व एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा ऑफलाइन 12 सिलेंडर गैस का वितरण किया जाकर ऑनलाइन 8 सिलेंडर गैस का वितरण दर्शाया जाता है जिससे आसानी से टैक्स की चोरी की जा सके और कंज्यूमर को ठगा जा सके। जब कंज्यूमर द्वारा सभी सिलेंडरों की सब्सिडी ना आने का कारण पूछा जाता है तो एजेंसी मालिक या कर्मचारी द्वारा गलत व भ्रांतिमय जानकारी देकर उन्हें बरगलाया/बेवकूफ़ बनाया जाता है और चोरी पकड़े जाने पर समस्या हल करने के नाम पर एजेंसी मालिक द्वारा झूठा  आश्वासन दिया जाता है।


 टीकर इंडेन गैस कि ग्रामीण वितरक एजेंसी के द्वारा अब तक किया जा चुका है करोड़ों रुपए का घोटाला


टीकर इंडेन गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी द्वारा आसपास के लगभग बीस गावों में भारी तादात पर सामान्य एवं उज्जवला कनेक्शन देकर इंडेन गैस का वितरण किया जा रहा जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की सालाना लगभग एक करोड़ रुपए या उससे अधिक की राशि का गबन/घोटाला और टैक्स की चोरी टीकर इंडेन गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी के मालिक व कर्मचारी के द्वारा किया जाता है और साथ ही टैक्स की चोरी भी की जाती है। जिसकी जांच/ सूक्ष्म परिशीलान उच्चाधिकारियों द्वारा किया जाकर टीकर इंडेन ग्रामीण वितरक एजेंसी के ऊपर ठोस दंडात्मक कार्यवाही किया जाना चाहिए। संकट की इस घड़ी में देखना यह होगा की जिला कलेक्टर एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा एजेंसी मालिक के ऊपर जांच करते हुए ठोस कार्यवाही की जाती है या सामान्य मध्यम वर्गीय व गरीब परिवारों को लूटने हेतु रामनरेश यादव जैसे एजेंसी मालिकों को खुली छूट रहेगी क्योंकि टीकर एजेंसी मालिक का बचाव भी खाद्य आपूर्ति निगम विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र