नहर में डूबकर हुई अधेड़ की मृत्यु लास का नहीं मिला सुराग। जांच में जुटी गोविंदगढ़ पुलिस
रीवा मध्यप्रदेश
टीकर निवासी मेवालाल जयसवाल पिता धीरा जयसवाल उम्र लगभग 50 साल की दिनांक 04/04/2020 को दोपहर लगभग 12 से 01 के बीच टीकर नहर में डूबने से मृत्यु हो गई है अभी तक पुलिस लास का पता नहीं लगा पाई है, गोविंदगढ़ पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में शव की तलाश कर रही है। लास का अभी नहीं मिला कोई सुराग।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीकर निवासी मेवालाल जयसवाल का दिमागी संतुलन सही नहीं था जिसकी वजह से नहर में गिरकर अधेड़ की मौत हो गई है, पुलिस लास का पता लगाने में जुटी है लेकिन लगभग 36घंटे बीत जाने के बाद भी लास बरामद नहीं हुई है।गोविंदगढ़ पुलिस सुबह सिलपरा डैम से पुनः शव की तलाश जारी करेगी ।