व्हाट्सअप ग्रुप में भड़काऊ msg पोस्ट/शेयर करने वाला ग्रुप एडमिन धराया।
साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से उन्मादी तथा भड़काऊ मेसेज व्हाट्सअप पर प्रसारित करने वाला आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। मैसेज शेयर करने वाले के साथ ही ग्रुप एडमिन पर भी की गई कार्यवाही। IT act और भादवि की धाराओं के तहत किया गया प्रकरण पंजीबद्ध। वैश्विक महामारी कोरोना के संदर्भ में लोगों को भड़काने के लिए भेज रहे थे उन्माद फैलाने वाले मैसेज।*