*विंध्य भूमि के पावन गौरव राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवमूरत देव जी महाराज (सुदामा जी) बने गरीब बेसहारों के सहारा*
हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा ब्यूरो चीफ सीधी
आपको बताते चलें सुदामा जी महाराज लगातार विंध्य में फसे बिहार के बंगाल के उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों तक भोजन की सामग्री दाल चावल आटा सब्जी तेल पहुंचवाया और गरीब बेसहारों तक भोजन पैकेट की व्यवस्था कराई सुदामा जी महाराज ने आज से नही आपको बताते चलें जब से लाकडाउन हुआ है जो जहां कही भी फंसे थे उन लोगों तक पहुंच कर शीघ्र उनकी पूरी टीम ने संपर्क किया तथा पुलिस दलबल के साथ पहुंच सुदामा जी महाराज ने सब को सुरक्षित रखवाया उनकी व्यवस्थाएं की उनका उद्देश्य ये है की विंध्य मे कही भी कोई भी कही का भी फंसा हो भूखा ना रहने पाये तथा उन लोगों से शीघ्र संपर्क करने की अपील की इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रहे नायक तहसीलदार संजय मश्राम जी मड़वास यसआई खुमान सिंह जी एएसआई टिकरी बृजेंद्र सिंह जी सभी आरक्षकों को एवं पूरी अपनी पूरी टीम राजाराम साहू श्री आर्यन मेमोरियल पब्लिक स्कूल अंकुर साहू राम प्रभाव उपाध्याय कई युवा बंधु को बहुत-बहुत साधुवाद धन्यवाद प्रदान किया और कहा कि आपके सहयोग की मै सराहना करता हूं बहुत ही अच्छा आप सब का सहयोग प्राप्त हुआ जब तक देश की ऐसी विषम परिस्थिति है तब तक आप सभी इसी प्रकार से अपना सहयोग प्रदान करते रहने का आग्रह भी किया पूरी पत्रकार टीम पूज्य सुदामा जी महाराज के इस कार्य की सरहना करती है पूरा विंध्य अंचल उनको साधुवाद धन्यवाद प्रदान करता है