24 घंटा के अंदर गिरफ्तार हुआ हत्या का आरोपी प्रेम प्रसंग के चलते की गई हत्या
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19 तीन 2020 को मामले के फरियादी रामायण पटेल ने थाना का रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका नाबालिक लड़का नरेंद्र पटेल उम्र 16 वर्ष दिनांक 17 मई से कहीं गायब है उक्त रिपोर्ट पर थाना अमिलिया में अपराध क्रमांक 336/20 धारा 363 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया ,विवेचन दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पुष्पराज पटेल पिता अर्जुन प्रसाद पटेल उम्र 24 साल निवासी तितली ने अपने नाबालिक दोस्त के साथ मिलकर गुमशुदा बालक नरेंद्र पटेल उम्र 16 वर्ष की हत्या कर उसके शव को कड़ियार- डमक रोड के बीच पुल के नीचे छुपा दिया है । उक्त सूचना को थाना अमिलिया पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी एवं SDOPमहोदय चुरहट द्वारा निर्देशित किया गया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही की जाए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों पर थाना अमिलिया पुलिस मौके पर पहुंच के पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम करा कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया इसके बाद मामले के संदेहियों की पता तलाश की गई तलाश के दौरान मामले के आरोपी पुष्पराज पटेल को हिरासत में लिया गया जिसने घटना के बारे में बताया कि आरोपी पुष्पराज पटेल की गर्लफ्रेंड से मृतक नरेंद्र पटेल का संबंध था जिसकी बात आरोपी को लगते ही नरेंद्र पटेल को जान से मारने का प्लान बनाया था प्लान के मुताबिक दिनांक 17 मई 2020 को आरोपी पुष्पराज ने अपने दोस्तों को अपने पंप हाउस पर बुलाया साथ ही मृतक को भी वहां पर बुलाया सभी को दारू पिलाया व दारू पिलाने के बाद आरोपी ने मृतक के दोनों हाथ पैर रस्सी से बांधकर उसकी गर्दन को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी व उसके शव को छुपा दिया था साथ ही अन्य सबूत को भी मिटा दिया था विवेचना दौरान आज आरोपी से हत्या में प्रयोग लाई गई कुल्हाड़ी जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय पेश किया गया
उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी अमिलिया दीपक बघेल सहायक उपनिरीक्षक समय लाल वर्मा सहायक उपनिरीक्षक रामहित वर्मा सहायक उपनिरीक्षक लालमणि बंसल आरक्षक धीरेंद्र बागरी विवेक द्विवेदी सुरेंद्र सिंह पुष्पेंद्र सिंह सतीश कुशवाहा अखिलेश तिवारी , संदीप व प्रभात का अहम योगदान रहा ।
सीधी से ब्यूरो अनिल शर्मा