आज 15 मई को चार विशेष श्रमिक ट्रेन रीवा आयेंगी
हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा ब्यूरो चीफ सीधी
रीवा 14 मई 2020. देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के रीवा आने का क्रम जारी है। इसी सिलसिले में आज 15 मई को चार विशेष श्रमिक ट्रेनें मजदूरों को लेकर रीवा पहुंचेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे सेे आने वाली ट्रेन में रीवा संभाग के लगभग 1360, पुणे से आने वाली ट्रेन में 1233 प्रवासी श्रमिक, पुणे से आने वाली ट्रेन से 1500 प्रवासी श्रमिक तथा सांगली से आने वाली ट्रेन में 1605 प्रवासी श्रमिक सहित कुल 5698 श्रमिक रीवा में अपने घर पहुंचेंगे। कलेक्टर बसंत कुर्रे ने राजस्व, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक आने वाले मजदूर की स्वास्थ्य जांच अनिवार्यत: की जाय उनके ठहरने तथा भोजन की उचित व्यवस्था कराते हुए गन्तव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए आवश्यक वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है