बुजुर्गों के लिए कोरोना संक्रमण काल में बचाव की एडवाइजरी कोल्हूडीह कंटेनमेन्ट एरिया में सर्दी, खांसी के नही मिले मरीज, 31 की रिपोर्ट आई निगेटिव

बुजुर्गों के लिए कोरोना संक्रमण काल में बचाव की एडवाइजरी


कोल्हूडीह कंटेनमेन्ट एरिया में सर्दी, खांसी के नही मिले मरीज, 31 की रिपोर्ट आई निगेटिव


हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा ब्यूरो चीफ सीधी


सीधी 17 मई 2020
           मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एल. वर्मा के द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोरोना संक्रमण काल में बुजुर्गों का ख्याल रखने के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार परिवार के बुजुर्गों को घर से बाहर न ले जाए और घर पर भी उनसे मिलने कोई न आयें। बुजुर्ग व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थल, धार्मिक स्थल या भीड़-भाड़ वाली जगह या आयोजन में न जाय। घर के अंदर चलते फिरते रहे और सक्रिय बने रहें। हल्का योग करें, बार-बार साबुन और पानी से 20 सेकण्ड तक अच्छी तरह से रगड़-रगड़ कर हाथों को धोएं खासतौर पर भोजन करने पहले और शौच के बाद और सभी के द्वारा इस्तेमाल होने वाली सतहों को छूने के बाद। बुजुर्ग अपनी नियमित उपयोग का चश्मा आदि को नियमित रूप से साफ करें। घर का बना ताजा पौष्टिक भोजन खाएं पर्याप्त पानी पिए। यदि बुजुर्ग नियमित रूप से कोई दवा लेते हैं तो उसे लेते रहे खांसते और छीकते समय रुमाल या टीशू पेपर का उपयोग करें। नियमित रूप से अपनी स्वास्थ्य जांचे करवाते रहे और अपने चिकित्सक से फोन पर परामर्श लेते रहे। सर्दी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ या अन्य कोई गंभीर लक्षण होने पर फौरन चिकित्सक से परामर्श लें। घर पर उपचार ना करें। ऐसे लक्षण वालो से दूरी बनाकर रहें। हाथ मिलाने, पैर छूने या गले लगने के बचाय सभी से नमस्कार करें। शारीरिक दूरी बनायें और भावनात्मक दूरी घटायें। 


         डॉ. वर्मा के द्वारा यह भी बताया गया कि कोल्हूडीह क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया में तब्दील होने के बाद से प्रतिदिन 20 दलों द्वारा पूरे क्षेत्र का संभावित लक्षणों वाले सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों का घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। अभी तक ऐसे लक्षणों वाले कोई मरीज नही मिले हैं। यह सर्वे पूरे 14 दिन तक इसी प्रकार से चलता रहेगां और पूरा क्षेत्र निगरानी में रखी जाएगी। दूसरी अच्छी खबर यह भी है कि 31 सेम्पलों की रिपोर्ट जबलपुर एन.आई.आर.टी.एच से निगेटिव प्राप्त हुई है। अभी 25 सेम्पल की जांच रिपोर्ट लंबित है। आज सुबह 8 सेम्पल भेजे गए है। कल भेजे गए सेम्पल में से 33 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त होना अभी शेष है। कोरोना पांजिटिव 4 भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य ठीक है, घबराएं नही सावधानियों के साथ सहयोग करें और संक्रमित होने से अपना बचाव करें। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि बाहर से जिला के भीतर प्रवेश करने वाले कोई भी नागरिक अपनी और परिजनों की जानकारी न छुपाएं तत्काल 07822-297521 और 07822-250123 में सूचित करें।    


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र