देश की रीढ़ है मजदूर.. मास्टर बुद्धसेन पटेल
====================
1 मई 2020... आज विश्व मजदूर दिवस पर राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर बुद्धसेन पटेल एवं जनता दल सेक्यूलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने लॉक डाउन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाकर खेत में मजदूरों के साथ काम किया उनका हौसला अफजाई किया इसी अवसर पर मास्टर बुद्धसेन पटेल ने लगभग एक दर्जन मजदूरों को एक माह के भोजन व्यवस्था हेतु आर्थिक मदद भी प्रदान किया श्री पटेल ने कहा कि मजदूर देश की रीढ़ है तथा काम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर है मजदूर एक इकाई है जो हर सफलता का अभिन्न अंग है आज इस कोरोना महामारी संकट में जो जुल्म सरकारों ने मजदूर गरीब पर किया है वह देश भुला नहीं पाएगा आज जिस तरह से मजदूर को सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है सरकार का ऐसा कदम बेहद निंदनीय है हम संकल्प लेते हैं मजदूर दिवस पर कि हमेशा गरीब मजदूर किसानों से कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और उनके सुख दुख में सहभागी बनने का काम करेंगे l
भवदीय
मास्टर बुद्धसेन पटेल
प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच मध्य प्रदेश
देश की रीढ़ है मजदूर.. मास्टर बुद्धसेन पटेल