दूरदर्शन पर 11 मई से होगा शैक्षिक कार्यक्रम का प्रसारण
हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा ब्यूरो चीफ सीधी
सीधी- कहते हैं जहां चाह वहां राह निकल आती है। प्रदेश में 17 मई तक लागू टोटल लॉकडाउन तथा सभी स्कूलों में गर्मी की छूट्टी होने के बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई का अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 11 मई से दूरदर्शन पर शैक्षिक कार्यक्रम क्लास रूम का प्रसारण किया जायेगा। यह प्रसारण प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक दिन में 2 बार प्रसारित होगा। दूरदर्शन के माध्यम से प्रदेश में सभी स्कूली विद्यार्थी इस कार्यक्रम से घर पर रहते हुए नियमित अध्ययन कर सकेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दूरदर्शन के सहयोग से दोपहर 12 बजे से एक बजे तक कक्षा 10वीं के लिए तथा दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक कक्षा 12वीं के लिए कार्यक्रम प्रसारित करेगा। इनमें दोनों कक्षाओं के विषयगत अवधारणाओं तथा कठिन अवधारणाओं पर रोचक वीडियो शामिल होंगे। शिक्षा विभाग द्वारा दूरदर्शन के अलावा रेडियो, लोकल केवल टीव्ही तथा वाट्सएप के माध्यम से शैक्षिक सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी। विद्यार्थी इसका लाभ लेकर घर बैठे अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। सभी अभिभावक अपने बच्चों को शैक्षिक कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए प्रेरित