**
भाई ने भाई पर किया महज दो टुकड़े की जमीन के लिए जानलेवा हमला कर दिया है तीर के हमले से घायल युवक की हालत गंभीर बताई गई है मामला सिंगरौली जिले के सरइ गाव का है जहां जमीन के मामूली से विबाद में भाई ही दूसरे भाई के खून का प्यासा हो गया और जान की प्रवाह किये बिना ही कान्हा ने अपने सगे भाई हरिश्चंद्र के ऊपर तीर से हमला कर दिया जिससे हरिश्चंद्र की पीठ में तीर जा घुसी जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है जिसे आनन फानन में परिजनों के द्वारा सिंगरौली जिले के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां डाक्टरो ने घायल की हालत बिगड़ता देख रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया वही परिजनों एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को उपचार हेतु संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करबा दिए है जहां डॉक्टरों की टीम घायल के पीठ से तीर निकालने की तैयारी में जुट गया है घायल का ऑपरेशन करके तीर को आज बाहर निकाला जाएगा।