जनपद पंचायत रीवा के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप दुबे ने कि पत्रकारों से अभद्रता
त्यौथर जनपद पंचायत क्षेत्र में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं एवं अभी तक सीईओ प्रदीप दुबे ने जनपद पंचायत त्यौथर में ज्वाइन नहीं किया जिसकी जानकारी लेने आज मीडिया कर्मी सिविल लाइन शासकीय बंगले पहुंचते ही प्रदीप दुबे आग बबूला होकर मीडिया को ही पुलिस की धमकी दे डाली
पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप दुबे इस समय चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। विगत एक माह पहले प्रदीप दुबे का स्थानांतरण रीवा जनपद पंचायत से त्यौथर जनपद पंचायत के लिए हुआ है लेकिन प्रदीप दुबे स्थानांतरण होने के बाद भी त्यौथर जनपद पंचायत में आज दिनांक तक ज्वाइन नहीं किए हैं और ना ही किसी प्रकार की मेडिकल छुट्टी पर हैं जबकि रीवा जनपद से स्थानांतरण होने के उपरांत ही जिला पंचायत रीवा के द्वारा प्रदीप दुबे को रीवा जनपद पंचायत से कार्यमुक्त कर दिया गया है। जनपद पंचायत त्यौथर ज्वाइन ना करने की वजह जानने के लिए आज मीडिया कर्मी प्रदीप दुबे के रीवा में स्थित शासकीय बगले पहुंचे जहां पर प्रदीप दुबे ने पत्रकारों को ही पुलिस की धमकी दे डाली। और पत्रकारों से कहा गया कि मैं क्यो वर्जन दूँ मैं किसी भी मीडिया को वर्जन नही देता हूँ । प्रदीप दुबे का हौसला इतना बुलंद है की जिला प्रशासन के आदेश भी मायने नहीं रखते है।