नीरज कुमार विश्वकर्मा*
*जिला सचिव काग्रेस*
*आईटी सेल एवं सोशल मीडिया रीवा
आप सभी रीवा वासियों से आग्रह करता हूं की जो लोग मुंबई,दिल्ली,सूरत,इंदौर भोपाल या रेड जोन से रीवा आ रहे है या आ गए है।उन लोगो से दूरी बनाये रखे।
उसी में हम सबकी और हम सबके परिवार की भलाई है।
क्योंकि ये कोरोना वायरस एक से दो होता जाता है।
ज्यादा से ज्यादा दूरी बना कर रखे।
अब कोरोना की असली लड़ाई चालू हो गयी है।
शराब की दुकान में जो लोग लाइन लगा रहें वे एक दूसरे के संपर्क में रहते है वो अपने परिवार के लिये जहर फैला रहे है।
शासन कमाई कर लेगी लेकिन अगर किसी एक को भी कोरोना हुआ तो वो सबके परिवार को ले डूबेगा।
बाकी आप सभी समझदार है।
अपने परिवार की सुरक्षा खुद करे घर मे रहे जिंदगी मिलेगी न दुबारा।
माा