खबर सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत थाना गढ़वा की ये पूरी घटना है 


 


पूरे सिंगरौली जिले में कोरोनावायरस के मरीज (covid-19) सिर्फ गढ़वा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ठठरा में


थाना प्रभारी गढ़वा डीएन राज अवैध रेत से पैसा कमाने के मामले में हमेशा बने रहते हैं सोसल मीडिया में सुर्खियों पर


फिर भी पता नहीं कैसे इन्हें वहीं थाने मिलते हैं जिस क्षेत्र में अवैध रेत का ब्यापार सुर्खियों में रहता है इसके पूर्व डीएनराज जी सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाने में पदस्थ थे वहां भी अवैध रेत बेचवाने के मामले में किया गया था लाइनअटैच 


 


गढ़वा थाना अंतर्गत ग्राम देवरा में ट्रैक्टर ले पलटी ट्राली घटना स्थल पर 1 की मौत और 2 कि हालात काफी गंभीर बताई जा रही है जिसमे से 3 बच्चे नाबालिक थे ट्रैक्टर में घटना दिनांक 26.05.2020 को समय सायं 5:30 बजे गढ़वा थाना अंतर्गत ग्राम देवरा गढ़उरा टोला का है ये मामला जहां ट्रैक्टर पलटने से 1 व्यक्ति अरुण कोल पिता- लाले कोल उम्र 9 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और बब्बू कोल पिता-रामटहल कोल की हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है उस ब्यक्ति के सर पे और जबड़े का इलाज वाराणसी ट्रामासेन्टर में चल रहा है और गोलू कोल पिता- पतिराज कोल का हाँथ टूट गया है और सीने में भी चोट आई है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर अष्टभुजा सिंह चौहान पिता-चंद्र बहादुर सिंह चौहान निवासी देवरा की बताई जा रही है ट्रैक्टर आयशर 312 कंपनी के लाल रंग का है 


 


मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर व मृतक की लाश उनके परिजनों को नही दिया गया कही गायब कर दिया गया है ताकि पुलिस शिकायत न हों मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर को वहां से क्रेन द्वारा उठवाकर मौहरिया क्रेशर पर रखवा दिया गया है जिसकी सूचना सायद गढ़वा थाने को नही है अगर है तो उसे क्यो दबाया जा रहा है, ट्रैक्टर मालिक द्वारा दूसरी ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का एक्सीडेंट करने वाले ट्रैक्टर की जगह दूसरी ट्रेक्टर खड़ी करने वाले है जिसका कमप्लीट पुख्ता कागज व बीमा हो ।


 


सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मामले को संज्ञान में लेते हुए मृतक की लाश बरामद करवाकर पोस्टमाडम कराया जाय व लाश को उनके परिजनों को सौंपी जाय,और ट्रैक्टर मालिक के शुरूआत से हर कार्य का पता कर मुकदमा पंजीबद्ध किया जाय।


 


सिंगरौली जिले की यह पुरानी कार्यकारिणी है कि वाहन मालिक कोई और व वाहन चलवाने वाला कोई और रहता है इस पर अंकुश क्यो नही लगाया जाता है क्या सिंगरौली प्रशासन कुम्भकर्णीय निद्रा में सो गए है क्या 


 


 


सिंगरौली से ब्यूरो रिपोर्टर:- अनिल कुमार दुबे 8120340997


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र