कमिश्नर तथा कलेक्टर ने कोरोना से मुक्त हुए रोगियों का किया स्वागत
रीवा।कोरोना महामारी से ग्रस्त रोगियों का श्यामशाह मेडिकल कालेज रीवा संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय रीवा तथा जिले के अन्य कोविड सेन्टरों में उपचार किया जा रहा है। उपचार के बाद रोगियों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। रीवा से आज कोरोना से जंग लड़कर जीतने वाले 9 रोगियों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद घर के लिये विदा किया गया। रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव, कलेक्टर बसंत कुर्रे पुलिस अधीक्षक आबिद खान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा तथा पुलिस, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्वस्थ रोगियों पर पुष्प वर्षा करके एवं करतल ध्वनि से इनका स्वागत किया।
इस अवसर पर कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि रीवा संभाग में कोरोना से अब तक 75 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। इनमें से 21 रोगी उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। संभाग के सभी अस्पतालों तथा कोविड सेंटरों में रोगियों को उपचार की बेहतर सुविधा एवं देखभाल दी जा रही है। आज मेडिकल कालेज रीवा से चार तथा अस्पताल से पांच रोगी पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं। इन्हें एंबुलेंस के माध्यम से उनके घर भिजवाया गया है। सभी स्वस्थ रोगियों को दवाएं तथा टानिक दिये गये हैं। उन्हें सात दिनों तक घर में ही रहने तथा स्वास्थ्य रक्षा के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।