लव-प्रेगनेंसी-मर्डर!लाश कि तलाश एनसीएल बाउंड्री में लाश दबी होने कि सूचना से क्षेत्र में सनसनी, 10 माह पूर्व कि घटना,


 


 


 दफनाई गई युवती का कंकाल तलाशने तीन दिनों से जुटा है पुलिस प्रशासन, पकड़े गए संदेहियों से पूछताछ जारी


 


 


सिंगरौली(बैढ़न) :- करीब 10 माह पूर्व लापता यूवती सपना का कंकाल कोतवाली के महज चंद कदम दूरी पर एनसीएल बाउंड्री में दफन होने कि सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है घटना का खुलाशा पुलिस कप्तान के समक्ष आरोपियों संस्कार जुगनू व मजनू के संबंधियों द्वारा स्वयं किए जाने पर इस अंधी हत्या कि पड़ताल शहर कोतवाल अरुण पांडेय के नेतृत्व में जारी है 


              मंगलवार दोपहर घटना में शामिल संदेहियों से पूछतांछ करते हुए घटनास्थल चिन्हित किए जाने उपरांत बुधवार गुरुवार दोपहर एनसीएल बाउंड्री में दफनाई गई यूवती का शव तहसीलदार एफएसएल टीम के मौजूदगी में टीआई अरुण पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मृतका का कंकाल एवं कपड़े कि तलाश व पड़ताल कर रही है 


 


घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है बताया जाता है कि मृतका सपना जायसवाल एवं मुख्य आरोपी संस्कार जायसवाल के बीच नाजायज संबंध थे इसी बीच मृतका गर्भवती हो गयी और शादी करने का दबाव बना रही थी उधर आरोपी छुटकारा पाने के प्रयास में उसका जन्मदिन मनाने बहला-फुसलाकर एनसीएल बाउंड्री ले गया जहां पर अपने दो तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दिया 


 


 खबर है कि आरोपी संस्कार जायसवाल युवती सपना वैश्य से छुटकारा पाने पहले से ही तैयारी कर लिया था लिहाजा घटना के एक दिन पहले ही जान से मार कर लाश दफनाने एक बड़ा गड्ढा खोद रखा था जहां पर अपने दो तीन अन्य साथियों को गुमराह करते हुए लोभ लालच देकर बुलाया और घटना को अंजाम दिया


 


कोतवाली क्यों नहीं गए आरोपी


 पूरे घटनाक्रम पर गौर करें तो कोतवाली के नाम पर आरोपीगण डरे सहमे थे तरह-तरह कि धमकी वशूली से परेशान होकर कोतवाली न पहुंचकर जिले के कप्तान से ही घटनाक्रम और अपनी व्यथा कही गई 


 


सिंगरौली से ब्यूरो रिपोर्टर:- अनिल कुमार दुबे 81203409987


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र