महिला बाल विकास विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु 10 लाख 35 हजार रूपये का योगदान
हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा ब्यूरो चीफ सीधी
सीधी 06 मई 2020
जिला कार्यक्रम अधिकारी सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी विभिन्न एडवाईजरी के माध्यम से कोरोना वायरस कोविड-19 को महामारी बीमारी घोषित किया गया है। इसके रोकथाम एवं सहयोग हेतु शासकीय कर्मचारियों के प्राप्त सहमति के आधार पर माह मार्च 2020 के वेतन में से एक दिवस की कटौती एवं बाल विकास परियोजना अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों मे कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकता, सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्राप्त सहमति के आधार पर माह अप्रैल 2020 के मानदेय/अतिरिक्त मानदेय में से एक दिवस मानदेय कटौती कर कुल राशि 10 लाख 35 हजार 629 रूपये मात्र सी.एम रिलिफ फण्ड के खाता क्रमांक 10078152483 आईएफएससी कोड एस.बी.आई.एन. 0001056 मे जमा किया गया है।