मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में जल्द ही कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच हेतु ट्रू नेट मशीन उपलब्ध हो जाएगी। मशीन स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए जिला चिकित्सालय में कोविड लैब भी बनाई जा रही है। लैब का निर्माण अंतिम पायदान पर है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा निर्माणाधीन कोविड लैब और कोविड वार्ड का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा लैब स्थापित करने हेतु सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शासन से ट्रू नेट मशीन प्रदान की जा रही है, उस मशीन के द्वारा कोरोना जांच लैब को संचालित किया जा सकेगा। मशीन स्थापित करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य कराए गये है, जल्द ही जिले में कोरोना जांच का शुभारंभ किया जाएगा।