नाली बंद कर महामारी को दे रहे है आमंत्र
*सेमरिया विधान सभा क्षेत्र से हरित प्रवाह के सवांदाता सुजीत त्रिपाठी* सेमरिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत चकदही मे नाली बंद कर लोग महामारी को आमंत्रण दे रहे है प्राप्त जानकारी के अनुसार चकदही हनुमान टोला मे गंदगी अंबार लगा है उसका मुख्य कारण है गांव में घर के सामने से की नालियो को बंद कर दिया गया है जिससे गंदगी अब सडको पर आने लगी है जिससे महामारी फैलने की अंशका बढ रही है घरों के चौखट से गंदगी अब सडको पर आना शुरू हो गया है जबकि प्रसासन द्वारा समग्र स्वच्छता के अभियान चलाकर हर गाव मोहल्ला के स्वछ बनाने के लिए लाखो करोडो रूपये खर्च कर रही है लेकिन इस अभियान को जमीनी स्तर मे कही नहीं दिख रहा है विभागीय अधिकारियों द्वारा केवल कागजो मे इस योजना को दौडाया जा रहा है लेकिन पंचायत के सरपंच व सचिव भी इस मामले को लेकर कोई ध्यान नही दे रहे है लोगों के घरो से निकला गंदा पानी नाली न होने की वजह से अब सडको पर आने लगी है जिससे महामारी फैलने की अंशका बढ़ रही है चकदही गांव पर अब महामारी का खतरा मडराना शुरू हो गया है अगर प्रसासन इस मामले मे जल्द से जल्द ध्यान नही दिया तो बरसात मे यह पानी लोगों के घरो मे भी भरना शुरू हो जायेगा चकदही के ग्रमीण प्रसासन से ध्यान आकृष्ट कराते हुये नाली निर्माण व सफई के लिए माग की है आग्रह सहित,,आपका,भाई,,
*सुजीतत्रिपाठी*
*संवादाता हरित प्रवाह* *सेमरिया विधानसभा क्षेत्र सेमरियारीवा*। *9229590571/9424942573*