पात्र को दान व भूॅखें को भोजन इस्वरी कार्य - डॉ.बी.एल

 



  • ईद के मौके पर दीनदयाल रसोई में गरीबों को कराया भोज, बॉटें गयें सैनिटाइजर व मास्क


 


सीधी।


सोमवार को ईद के मौके पर दीनदयाल रसोई में सैकड़ो गरीबों को शमा ग्रुप


जहुर काम्प्लेक्स की ओर से


भरपेट भोजन कराया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथ के रूप में पहुॅचे


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ. बी.एल.मिश्रा के द्वारा


नि:शुल्क रूप से सभी को मास्क व सैनिटाइजर देते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ


ही शासन की जारी गाईड लाइन का पूरे मन के साथ पालन करने की अपील की गयी।


 उक्त कार्यक्रम के पधारे मुख्य अतिथि श्री मिश्रा द्वारा सभी को भोजन


परोसा गया वहीं मिस्ठान के रूप में से सेवईयॉ सिराज अंशारी एवं


अलेक्जेंडर अंशारी द्वारा परोसा गया।


 


पात्र को दान व भूॅखें को भोजन इस्वरी कार्य - डॉ.बी.एल


डॉ.बी.एल.मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि दान का असली महत्व पात्र


को देने में आता है ठीक उसी तरह भॅूखे को भर पेट भोजन कराना ईश्वरी कार्य


माना गया है। ईद के इस मौके पर सिराज अंशारी, एलेक्जेंडर अंशारी, नीलम


अंशारी, शहनाज अंशारी व उनके पूरे परिवार सहित शमा गु्रप के द्वारा बड़ा


ही सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जो कि प्रंसनीय है।


 


सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है - सिराज


उक्त कार्यक्रम के आयोजक सिराज अंशारी ने बताया कि ईद का त्यौहार मुस्लिम


समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। ये त्यौहार मुस्लिम धर्म के


लोगों के खुशियों का भंडार लेकर आता है। मुसलमानों का त्योहार ईद मूल रूप


से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। इस त्योहार को सभी आपस में


मिल के मनाते है और खुदा से घर, परिवार, जिला व देश में सुख.शांति और


बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं।


 


ये रहे मौजूद -


उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अनुराग झारिया जिला वायरलेस


प्रभारी सीधी पुलिस, डॉ. नागेन्द्र दुबे जिला टीकाकरण अधिकारी,


डॉ.पी.एलीकोन्डा रेड्डी, आई.पी.मिश्रा मामा जिला स्वास्थ्य विभाग स्टोर


प्रभारी, अरविन्द सोनी, रवी सहित जिले के अन्य चिकित्सक एवं गणमान्य जन


मौजूद रहें।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र