रीवा वायपास से करहिया मंडी तक बनेगी लिंक रोड राजेंद्र शुक्ल ने किया भूमिपूजन
रीवा वायपास से करहिया मंडी लिंक रोड तीन करोड़ की लागत से बनने वाले मार्ग का पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया भूमि पूजन
रीवा. करहिया मण्डी में अभी तक फल-सब्जी सहित अन्य थोक सामग्री को लेकर आने वाले भारी वाहन शहर के बीच से गुजरकर पहुंचते थे। इस समस्या से निजात मिल जायेगी जब बाईपास से तीन करोड़ की लागत से Link Road बनकर एक माह में तैयार हो जायेगी और भारी वाहन सीधे Bypass से Karahiya Mandi पहुंच सकेंगे। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने आज तीन करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली आठ सौ मीटर की लंबाई की लिंक रोड का भूमिपूजन किया।
लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा पाथ ओरियेंटल हाईवे से बनाये जाने वाले सड़क मार्ग के भूमिपूजन के अवसर पर पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मण्डी व्यापारियों की बहुत दिनों से यह मांग थी कि उनके भारी वाहन शहर से होकर न गुजरें। इस सड़क के बन जाने से बहुप्रतीक्षित मांग का निदान हो जायेगा और बाहर से आने वाले भारी वाहन बाईपास से सीधे लिंक रोड होकर करहिया मण्डी पहुंच जायेंगे। रीवा शहर में बाईपास के साथ ही मण्डी निर्माण का कार्य कराया गया। मण्डी में 350 दुकानें बनाकर व्यापारियों को आवंटित की गईं। इस लिंक रोड के बन जाने से शहर का दबाव कम होगा और व्यापारियों को राहत मिलेगी। विकास के अन्य कार्यों में और गति दी जायेगी जिससे शहर व जिले को विकास के उन्नत शिखर पर ले जाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने कहा कि इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा होने से जहां मण्डी व्यवसायियों को राहत मिलेगी वहीं सेमरिया क्षेत्र के रहवासी बाईपास से लिंक रोड होकर सीधे उतरकर अपने गंतव्य के लिए जा सकेंगे। उन्होंने विकास कार्य के लिए समर्पित रीवा विधायक श्री शुक्ल को साधुवाद दिया।