दुबरी खुर्द में 23 मई, बड़िया में 26 मई एवं अंजनीडोल में 30 मई को होगी ग्राम सभा
सीधी। उपखण्ड अधिकारी कुसमी ने जानकारी देकर बताया कि संजय टाइगर रिजर्व सीधी सीमा के अंतर्गत बसे ग्राम के विस्थापन/पुर्नवास हेतु कलेक्टर जिला सीधी के आदेश दिनांक 17.03.2020 से राजस्व ग्राम दुबरी खुर्द, ग्राम बड़िया एवं ग्राम अंजनीडोल के पात्र/अपात्र हितग्राहियों के चयन/मूल्याकन हेतु संमिति का गठन किया जा चुका हैं। संयुक्त संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी के पत्र दिनांक 19.03.2020 से संबंधित ग्रामों में विस्थापन हेतु ग्राम सभा की बैठक आयोजन हेतु कार्यालय उपखण्ड अधिकारी कुसमी को लेख किया गया। अतः कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी किये गये गाइडलाइन के अनुसार मास्क लगाकर सामजिक दूरी बरकरार रखते हुए ग्रामों के परिवारों की आधारभूत सूची राष्ट्रीय बाघ संरक्षण का वितरण एवं म.प्र. शासन, वन विभाग के द्वारा विस्थापन/पुर्नवास हेतु दिये गये विकल्पों को सचिव द्वारा पढकर सभी सदस्यों को सुनाने तथा ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा पात्र/अपात्र हितग्राहियों का चयन करने व अनुमोदन हेतु ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई है। दिनांक 23.05.2020 को ग्राम सभा की बैठक अंजनीडोल में, दिनांक 26.05.2020 को दुबरी खुर्द के प्राथमिक शाला दुबरी खुर्द में एवं 30.05.2020 को बड़िया के प्राथमिक शाला बड़िया में प्रातः 11 बजे से शाम 5ः30 बजे तक आयोजित की जायेगी। -------------------