सीधी-एसडीएम की गाड़ी पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ दर्ज हुआ एफ आई आर
हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा ब्यूरो चीफ सीधी
मझौली - गत दिवस उपखंड अधिकारी श्रेयस गोखले एवं नायब तहसीलदार के संजय मेश्राम के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मिली सूचना पर रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने गए ग्राम छुही में अवैध उत्खनन कर्ता के द्वारा अधिकारियों के वाहन पर ठोकर मार कर हमले का प्रयास किया गया था जिस पर सोमवार को नायब तहसीलदार संजय मेश्राम के द्वारा थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसपर थाना प्रभारी ने भारतीय दंड संहिता की धारा ,379, 279,188, 269, 270, आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।