कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए नगरपालिका परिषद सीधी में पदस्थ कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन 83 हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में किए योगदान
हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा ब्यूरो चीफ सीधी
सीधी 14 मई 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए नगरपालिका परिषद सीधी में पदस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 महामारी में अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा देते हुए स्वेच्छा से अपने एक दिन का वेतन 83 हजार 086 रुपए का मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान किया गया।
आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सिंह परिहार द्वारा उक्त राशि का चेक कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को सौंपा गया। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि नगरपालिका कर्मी जहाँ अपनी पूरी ऊर्जा के साथ लोगों की सेवा में लगे हुए हैं, ऐसे में उनके द्वारा आर्थिक मदद भी किया जाना सराहनीय एवं अनुकरणीय है।