सीधी सेमरिया में तलवार लहराते हुए युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


सीधी सेमरिया में तलवार लहराते हुए दहशत का माहौल पैदा करने वाले युवक को सेमरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार


जिले के सेमरिया चौकी पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गोलू ऊर्फ सुरेश केवट पिता वीरभान, उम्र 22 साल निवासी झगरहा शनिवार शाम तलवार लहराते हुए दहशत का माहौल पैदा करने का प्रयास किया। बाजार में वह तलवार लहराने लगा, इससे न सिर्फ दहशत का माहौल पैदा हुआ बल्कि भगदड़ मच गई। इससे पहले की वह किसी अपराध को अंजाम दे पाता सेमरिया चौकी प्रभारी सुरसरी प्रसाद मिश्रा अपने दलबल के साथ पहुंचकर सुरेश केवट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 188, 269, 370 भारतीय दंड विधान धारा 51 (क) आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा ¾ महामारी अधिनियम के धारा 71 (1) मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ अधिनियम एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम कर रविवार को उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी सुरसरी प्रसाद मिश्रा के साथ आरक्षक मनीष शुक्ला, प्रधान आरक्षक रमाकांत दुबे, आरक्षक भूपेंद्र बागरी, सैनिक कृष्ण कुमार पांडे की सराहनीय भूमिका रही। आरोपी कुछ दिन पहले ही शराब चोरी के आरोप में जेल में बंद आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र