सेमरिया वीरखाम गेहूं खरीदी केंद्र में है काफी अनमितता किसानों को किया जा रहा है परेशान
*बोल दिया जाता है कि मैसेज भले ही नही आया पर मैंसेज की डेट निकल चुकी है अब गेहूं की खरीदी नहीं हो पाएगी*
रीवा जिले के सेमरिया विरखांम गेहू खरीदी प्रभारी की लापरवाही के चलते किसान हो रहे है परेशान किसानों के द्वारा जो मोबाइल नंबर अपडेट करबाया गया था जिसमें किसानों के नम्बरो पर गेहू खरीदी की जानकारी दी जा सके । मगर मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद भी उन नम्बरो में मेसेज नही भेजा रहा है और जो किसान खरीदी केंद्र में पता करने जाते है तो खरीदी प्रभारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर के द्वारा बोल दिया जाता हैं कि आपके पास मैसेज भेजा जा चुका है जिसकी डेट भी निकल चुकी है अब आपकी तौल नही हो पाएगी आप लेट हो गए है । कहि न कही किसानों की फजीहत हो रही है एक तरफ कोरोना संकट से पूरा विश्व जूझ रहा है जिसकी बजह देश की आर्थिक व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है । फैक्ट्री , कारखाने सभी बंद सभी गरीब मजदूर अपने अपने घरों की और पलायन कर चुके है जिससे पूरे देश की जनता भूखे मरने की कगार में आ चुकी अब मात्र एक ही आधार है खेती किसानी मगर उसमे भी गेहू खरीदी प्रभारी व समिति प्रबंधक के हौसले बुलंद हो चुके है कुसानो को बिन बजह किया जा रहा है परेसान हम बात कर रहे सेमरिया के ग्राम विरखाम की जहां किसान पुत्र वालीवुड एक्टर प्रभाकर मिश्रा के पिता जी को खरीदी प्रभारी के द्वारा फिजूल में परेसान किया जा रहा है। खरीदी केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर के बोल दिया जाता है कि आपके नंबर पर मैसेज आने की डेट निकल चुकी है अब आपके गेहूं की तौल नहीं हो पाएगी। विरखाम के किसान गेहू की खरीदी और तौल न होने से परेसान हो रहे है ।