शिक्षित बेरोजगार युवाओं के मुकदमों की पैरवी एवं हर संभव मदद निशुल्क में करेंगे एडवोकेट राजकुमार सिंह तिवारी

*शिक्षित बेरोजगार युवाओं के मुकदमों की पैरवी एवं हर संभव मदद निशुल्क में करेंगे एडवोकेट राजकुमार सिंह तिवारी* अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस परिषद के अध्यक्ष राजकुमार सिंह तिवारी ने कहा है कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं के मुकदमों की पैरवी एवं हर संभव मदद परिषद द्वारा निशुल्क में किया जाएगा आज युवा वर्ग पढ़ लिखकर बेरोजगार भटक रहा है उसके विद्यार्थी जीवन के सपने दुनिया के कठोर वास्तविकता से टकराकर चकनाचूर हो रहे हैं वह भ्रमित है क्या करें क्या न करें इधर उधर भटक रहा परिवार एवं समाज की अपेक्षाओं को पूरा न कर पाने पर उपेक्षा एवं अपमान का शिकार हो रहा है आर्थिक शारीरिक मानसिक रूप से काफी परेशान है प्रतिभा कुंठित हो रही है ऐसी स्थिति में वह अवसाद ग्रस्त होकर आत्महत्या या अपराध का रास्ता अख्तियार करता है शातिर अपराधी उसके स्थित का लाभ उठाकर उसको अपराध के दलदल में धकेल देते हैं जहां से वापस लौटना नामुमकिन हो जाता है अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंस जाता है चकाचौंध की दुनिया में वह रातोंरात किसी भी तरीके से अमीर बनना चाहता है उसके श्रेष्ठ गुण लुप्त होकर अवगुण में बदल जाते हैं साहस विनम्रता दया संघर्ष आदि श्रेष्ठ मानवीय गुण पश्चात शैली सभ्यता के अंधानुकरण एवं अपनी श्रेष्ठ सनातन संस्कृति को छोड़ने के कारण लुप्त हो जाते हैं पश्चात सभ्यता भोग की है और हमारी त्याग की अतः युवाओं का नव निर्माण करने हेतु भारतीय जीवन पद्धति अपनानी होगी तभी हमारे युवा सिंह के दांत गिनने वाले भारत श्री राम श्री कृष्ण वीर शिवाजी महाराणा प्रताप विवेकानंद सुभाष आजाद भगत एवं गांधी बन सकते हैं भारतीय युवा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ युवा है जरूरत है उनको भारतीय शैली से निखारने एवं तराशने की उनमें असीम ऊर्जा एवं क्षमता है जो संपूर्ण संसार एवं मानव जाति को एक नई दिशा प्रदान कर सकता है उपरोक्त परिपेक्ष में परिषद द्वारा उनके मुकदमों की निशुल्क पैरवी कर उनकी हर संभव मदद कर नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र