शिवपुरवा चौकी प्रभारी एस आई दीपक तिवारी द्वारा चलाया गया जन जागरूकता अभियान
बांटे गए करोना संक्रमण से बचाव जानकारी के पंपलेट।
मध्यप्रदेश रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत शिवपुरवा चौकी प्रभारी एस आई दीपक तिवारी एवं हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक दीपंकर,आरक्षक अनुराग मिश्रा, आरक्षक अजय बागरी, आरक्षक आशुतोष सिंह, के द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति जन जागरूकता अभियान चला कर दुकानों, मकानों एवं सवजनिक स्थलों में कोरोना संक्रमण से बचाव जागरूकता के पंपलेट वितरित किए गए साथ ही लोगों को समझाइश दी गई कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें मास्क सैनिटाइजर का निरंतर उपयोग करें भीषण गर्मी में लू से बचें एवं सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करें।
शिवपुरवा चौकी की कमान एस आई दीपक तिवारी के हांथो आने से जहां संबंधित इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है वहीं चोर बदमाशों एवं नशे के व्यापारियों में भय व्याप्त है।शिवपुरवा चौकी क्षेत्र के ग्रामीण सीधे तौर पर चौकी प्रभारी दीपक तिवारी से संवाद करते हैं और अपनी समस्याओं से अवगत कराकर ट्वारित कार्यवाही व निदान पाते हैं।शिवपुरवा चौकी प्रभारी दीपक तिवारी के कार्यप्रणाली को देख शिवपुरवा चौकी क्षेत्र के जनमानस में संतुष्टि व खुशी का माहौल बना हुआ है।