सोशल डिस्टेंसिंग संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर उपाय
———
जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मास्क वितरण के साथ लोगों को संक्रमण के प्रति किया जा रहा जागरूक
——-
हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा ब्यूरो चीफ सीधी
प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जन शिक्षण संस्थान सीधी के अनुदेशकों एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ग्रामीण एवं गरीब लोगों को इस महामारी से बचाव हेतु मास्क तैयार कर उनके वितरण के साथ-साथ लोगों को इस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। लाक डाउन के कारण 17 मई तक कार्यालय के साथ-साथ संस्था के सभी प्रशिक्षण केंद्र बंद हैं, अतः इस समय अवधि में संस्थान के अनुदेशकों एवं प्रशिक्षणार्थियों की टीम द्वारा फेस मास्क तैयार कर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क तथा पंचायत एवं अन्य विभागों से प्राप्त ऑर्डर पर मास्क का व्यवसायिक उत्पादन कर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है।
संस्था के निदेशक जयसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम मझिगवॉ, भितरी, बड़ा टिकट, कारीमाटी, कठौली, सरेठी, इंद्रप्रस्थनगर, हड़बड़ाे, कुबरी, अमरपुर, बहरी, मौहरिया, माटा, धूपगढ़, रामपुर नैकिन में संचालित प्रशिक्षण केंद्र के अनुदेशकों द्वारा मास्क बनवाने के साथ ही लोगों को बार-बार साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंस कायम रखने, घरों से अनावश्यक ना निकले तथा निकालते वक्त मुंह और नाक को मास्क से ढकने, खासते वक्त अपनी कोहनी का टिशू पेपर को कवर करने, सार्वजनिक जगहों पर थूकने से बचने जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। सब्यसाची सेंटर सीधी के तत्वाधान मे जन शिक्षण संस्थान लोगों को गांव-गांव में स्थानिक प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से निरंतर इस महामारी से बचाव के तरीकों से अवगत कराया जा रहा है। निदेशक जयसिंह ने बताया कि गरीब तबके मे इन मास्को का वितरण नि:शुल्क किया जा रहा है। निदेशक द्वारा इस कार्य में लगे संस्था के कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि सुरक्षा सामग्री का वितरण करते समय लाक डाउन के नियमों का पालन करें तथा भारत सरकार द्वारा जारी सुरक्षा उपायों का अच्छा सा पालन करते हुए अपनी भी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। संस्था के कार्यक्रम अधिकारी बृजेंद्र सिंह, सोमनाथ साहू, रामसुंदर साकेत, शोभा सिंह, अर्चना मिश्रा, ममता यादव, संतोष गुप्ता की पूरी टीम इस समय नि:शुल्क मास्क का वितरण कर रही है तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराने का कार्य कर रही है। संस्थान द्वारा इस कार्य में लगे संस्थान के कार्यकर्ताओं एवं उनकी पूरी टीम को संस्थान के अध्यक्ष संजय भदोरिया द्वारा पुरस्कृत किए जाने का निर्णय लिया गया है तथा खुद की संपूर्ण सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की गई है।