TEACH TO EACH के सहयोग व डाक्टर राकेश पटेल के नेतृत्व में पैदल पलायन कर रहे 1000 की संख्या में श्रमिकों को रविवार से रोजाना वितरित किये जायेंगे राशन पानी
जिले के मात्र एकलौते ऐसे डाक्टर है जो सामाजिक संगठनों के बाद गरीब मजदूरों की मदत के लिए आगे बढ़े है
रीवा TEACH TO EACH व संजय गांधी हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के डाक्टर राकेश पटेल के नेतृत्व में गरीब श्रमिक जो कि पैदल ही सड़कों पर चल कर अपने अपने घरों के लिए निकल पड़े है उनके खाने पीने की चीजें जैसे लड्डू, पूरी,सतुआ,आचार,नमकीन,लाई,गुड़,चना, पोहा, मुगफली ,आटा, बेशन,शक्कर,आचार के डिब्बे,पानी के पाऊच, तेल, इन सभी जरूरत की चीजें रविवार से मजदूरों को वितरित किये जायेंगे जिससे पैदल पलायन कर रहे मज़दूर कम से कम भूखे प्यासे तो नही रहेंगे । अगर देखा जाए तो जिले में सामाजिक संगठनो के बाद रीवा जिले के मात्र एकलौते ऐसे डाक्टर है राकेश पटेल जिन्होंने गरीबो की मदत के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया है । इस नेक कार्य मे ज्यादा से ज्यादा लोग अपना अपना समय देकर गरीबो की मदत में आगे आये जिससे कम से कम गरीब मजदूर भूखा प्यासा न रहे है। और अपने घरों तक सुरक्षित पहुच जाए। वही डॉक्टर राकेश पटेल के द्वारा बताया गया कि हमने मिशन का नाम *TEACH TO EACH KITECHEN* रखा देश इस समय बहुत खतरनाक कोरोना महामारी से जूझ रहा जिसके लिए सभी को आगे आकर गरीबो की मदत करनी होगी क्योंकि पूरे भारत मे लागातार 50 दिनों से ज्यादा लाकडाउन हुए हो चुका है जिससे पूरा काम काज फैक्ट्री, कारखाने आदि सभी बंद रोज कमाने और खाने बालो की स्थिति बहुत ही दयनिय है । मिशन *TEACH TO EACH KITCHEN* के सहयोग से गरीब वर्ग व श्रमिको की मदत के लिए राशन और भोजन वितरित किया जाएगा ।