45 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

45 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत


 


सीधी 


       कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सड़क दुर्घटना में 03 मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रूपये के मान से कुल 45 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।


 


        कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि ग्राम जनकपुर तहसील बहरी जिला सीधी के संतोष शुक्ला की दिनांक 18.10.2019 को ग्राम जनकपुर तहसील बहरी जिला सीधी में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से निकटतम वारिस पत्नी रेखा शुक्ला को 15 हजार रूपये, ग्राम बघौड़ी तहसील सिहावल जिला सीधी के सुजल पटेल की दिनांक 15.11.2019 को ग्रा बघौड़ी में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से निकटतम वारिस पिता राजेश कुमार पटेल को 15 हजार रूपये एवं ग्राम ढ़ोगा तहसील देवसर जिला सिंगरौली के रामचन्द्र उर्फ लाला तिवारी की दिनांक 15.05.2020 को ग्राम बदैला तहसील बहरी में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से निकटतम वारिस पत्नी सुमित्रा तिवारी को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।


 


 


 


टिप्पणियाँ