आखिर अतरैला फीडर ही क्यों होती है फाल्ट,क्या उजागर हो रहा है मेंटीनेंस कार्य*
बिजली विभाग के मेंटिनेंस कार्य की गाथा उजागर*
ना कोई आंधी ना कोई तूफान और ना ही बरसात हुई उसके बावजूद बिजली सप्लाई एकदम ठप्प हो जाती है जिसको सुधार करने के वजाय रात भर बिजली काटने की बात कह कर बात को टाल दिया जाता है ।।
हम बात कर रहे है जवा बिजली विभाग के अधिकारियों की।
आपको बताते चले कि आज रात 10 बजे अतरैला फीडर अचानक फाल्ट हो गई जिसके चलते बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई।।ऑपरेटर पंकज तिवारी तथा विवेक तिवारी ने बताया कि अतरैला फीडर फाल्ट है जिसके कारण बिजली सप्लाई बंद है।बात करने में पता चला कि लाइट कल बनाई जाएगी ,आज रात भर अंधेरे में ही रहना होगा,अब सवाल यह है कि यही है बिजली मेंटिनेंस, मेंटीनेंस के नाम पर कटौती क्यों कि जाती है।
लोगो का कहना है कि बिजली विभाग का मनमानी रवैया नही चलेगा बिजली चालू की जाए अन्यथा हम उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।।।।
ठीक है आंधी भयानक आती थी लाइट फाल्ट हो जाती है परंतु अब तो आंधी नही आई ,लेकिन ये पहली बार नही है जब अतरैला फीडर बन्द हो कई बार ऐसा हुआ है कि यहां फाल्ट का बहाना देकर रात भर लाइट सप्लाई बंद कर दी जाती है।।।
*बिजली विभाग के अधिकारी,कर्मचारी नही उठाये फोन या बंद है मोबाइल*
आप को बता दें कि जवा बिजली विभाग के अधिकारियों में किसी जिम्मेदार अधिकारी से बात नही हो सकी जिनमे JE जवा मोबाइल नम्बर 9425424763 (नेटवर्क से बाहर), सुधीर मिश्रा मोबाइल नम्बर 9229023330 (इनकमिंग कॉल नही है),ऑपरेटर पंकज तिवारी मोबाइल नम्बर 9340786664 (डियूटी में नही है) कुछ नम्बर बन्द है कुछ पहुच से बाहर कुछ में इनकमिंग कॉल ही उपलब्ध नही है अब जानकारी जो मिली वो ऑपरेटर विवेक तिवारी से जो कि बताये की अतरैला फीडर फाल्ट है तथा बिजली चालू नही हो पा रही है।।।।।