आखिर अतरैला फीडर ही क्यों होती है फाल्ट,क्या उजागर हो रहा है मेंटीनेंस कार्य*

आखिर अतरैला फीडर ही क्यों होती है फाल्ट,क्या उजागर हो रहा है मेंटीनेंस कार्य*


 


बिजली विभाग के मेंटिनेंस कार्य की गाथा उजागर*


ना कोई आंधी ना कोई तूफान और ना ही बरसात हुई उसके बावजूद बिजली सप्लाई एकदम ठप्प हो जाती है जिसको सुधार करने के वजाय रात भर बिजली काटने की बात कह कर बात को टाल दिया जाता है ।।


हम बात कर रहे है जवा बिजली विभाग के अधिकारियों की।


आपको बताते चले कि आज रात 10 बजे अतरैला फीडर अचानक फाल्ट हो गई जिसके चलते बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई।।ऑपरेटर पंकज तिवारी तथा विवेक तिवारी ने बताया कि अतरैला फीडर फाल्ट है जिसके कारण बिजली सप्लाई बंद है।बात करने में पता चला कि लाइट कल बनाई जाएगी ,आज रात भर अंधेरे में ही रहना होगा,अब सवाल यह है कि यही है बिजली मेंटिनेंस, मेंटीनेंस के नाम पर कटौती क्यों कि जाती है।


लोगो का कहना है कि बिजली विभाग का मनमानी रवैया नही चलेगा बिजली चालू की जाए अन्यथा हम उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।।।। 


ठीक है आंधी भयानक आती थी लाइट फाल्ट हो जाती है परंतु अब तो आंधी नही आई ,लेकिन ये पहली बार नही है जब अतरैला फीडर बन्द हो कई बार ऐसा हुआ है कि यहां फाल्ट का बहाना देकर रात भर लाइट सप्लाई बंद कर दी जाती है।।।


*बिजली विभाग के अधिकारी,कर्मचारी नही उठाये फोन या बंद है मोबाइल*


आप को बता दें कि जवा बिजली विभाग के अधिकारियों में किसी जिम्मेदार अधिकारी से बात नही हो सकी जिनमे JE जवा मोबाइल नम्बर 9425424763 (नेटवर्क से बाहर), सुधीर मिश्रा मोबाइल नम्बर 9229023330 (इनकमिंग कॉल नही है),ऑपरेटर पंकज तिवारी मोबाइल नम्बर 9340786664 (डियूटी में नही है) कुछ नम्बर बन्द है कुछ पहुच से बाहर कुछ में इनकमिंग कॉल ही उपलब्ध नही है अब जानकारी जो मिली वो ऑपरेटर विवेक तिवारी से जो कि बताये की अतरैला फीडर फाल्ट है तथा बिजली चालू नही हो पा रही है।।।।।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र