अमहिया पुलिस कार्यवाही 09 साल से फरार लूट का आरोपी हुआ गिरफ्तार
रीवा पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान के निर्देशानुसार थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को मय स्टाफ प्रधान आर. प्रेम शंकर आर.पीयूष,आर. स्यामलाल आर. यशवंत द्वारा 09 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी वीरेंद्र सोंधिया उर्फ बिल्लू पिता अशोक सोंधिया निवासी पोखरी टोला पकड़ाए। उक्त वारंटी के ऊपर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 901/02 धारा 392 ipc का प्रकरण था पंजीबद्ध जिसे गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।