रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन एवं सीएसपी शिवेंद्र सिंह बघेल *के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल थाना अमहिया मय हमराह आरक्षक पीयूष, मकरध्वज ,विक्रम ,त्रिवेंद्र के साथ रवाना होकर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 174/20 धारा 379 IPC के आरोपी मनोज केवट पिता श्री मंगल केवट उम्र 28 साल निवासी पुष्पराज नगर रीवा थाना कोतवाली को गार्डों की सूचना पर गिरफ्तार किया जाकर नगदी एवं मशरूका जप्त कर न्यायालय पेश किया गया
अमहिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार