महानिदेशक होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन श्री अशोक दोहारे , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबन्धन श्री दिनेश चंद्र सागर के निर्देशन एवं जिला कलेक्टर श्री टी इलैयाराजा के मार्गदर्शन में चल रहे तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ बचाओ प्रशिक्षण के तीसरे दिन मुख्य अतिथि हुजूर जिला सेनानी द्वारा सुश्री फरहीन को बाढ़ के दौरान जवानों द्वारा किये गए कार्यो के बारे में बताया गया साथ ही अपने अनुभव साझा किए बाद sdm महोदया द्वारा जवानों से उनके अनुभवों के बारे में पूछा एवं कोविड 19 के दौरान जवानों द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की साथ ही आने वाली आपदाओं के लिए जवानों कि तैयारियो का जायजा लिया व उनका उत्साहवर्धन किया।
इसके बाद sdm महोदया द्वारा जलमार्ग से बिछिया नदी के घाट का मुआयना किया व वोलेंटियर चयनित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए ।
इसके बाद होमगार्ड कैम्प का दौरा किया व ईओसी स्टोर का निरीक्षण किया।
सुश्री फरहीन व जिला सेनानी डॉ मधु राजेश तिवारी के द्वारा जवानों को सकारात्मक रहते हुए आगामी बाढ़ की चुनौती का सामना करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन किया व नयी उर्जा का संचार किया।