रीवा एसपी के द्वारा तबादला सूची जारी होने के बाद विभिन्न थानों में थाना प्रभारी आमद देना शुरू कर दिए,वही आज जवा थाना में तेज तर्रार नवागत थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल ने जवा थाना पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है इस दौरान थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जवा थाना क्षेत्र के बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बेहतर पुलिसिंग की जाएगी अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा थाना क्षेत्र में प्रापर तरीके से गस्त तेज होगी गुंडों को ठिकाने लगाने के लिए पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी,अवैध उत्खनन, परिवहन,नशे के कारोबारियों पर भी ताबड़तोड़ कार्यावाही की जाएगी। वही थाना क्षेत्र के वांटेड लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है जिससे कि चिन्हित करके उन पर नकेल कसे जाएंगे,चोरी लूट के पेंडिंग मामलों के डायरी खोले जाएंगे और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे ताकत के साथ काम किया जाएगा इस दौरान थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने कहा है कि आज से ही थाना क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है और दर्जनभर गुंडों की लिस्ट भी मंगा ली गई है जिन पर जल्द ही नकल कसा जाएगा।।।
*📝राहुल तिवारी*
*हरित प्रवाह समाचार*
*संवाददाता जवा*
*मोबाइल - 7415473482*