ब्लॉक कांग्रेस पार्टी सिरमौर मनाया काला दिवस

 


 


ब्लॉक कांग्रेस पार्टी सिरमौर मनाया काला दिवस


 


*प्रदेश कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरमौर ने भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ स्थानीय विश्राम गृह मे काला दिवस मनाया ।*



प्रदेश कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरमौर ने भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ स्थानीय विश्राम गृह मे काला दिवस मनाया गया,सर्व प्रथम स्थानीय सिरमौर चौराहा से सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए विशाल रैली निकाली गई । तत्पश्चात विश्राम गृह मे सभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह रहे । अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्ध नाथ पाण्डेय ने किया । कार्यक्रम को संवोधित करते हुए गिरीश सिंह ने कहा कि अपने सौ दिन के कार्य काल मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जन विरोधी नीतियों को लागू करके भ्रष्ट एवं असफल सिद्ध हुई है । डीजल पेट्रोल की कीमतों मे बेतहाशा वृद्धि कर अपने किसान विरोधी चरित्र को उजागर किया है ।विजली विल बढ़ाकर भेजा जा रहा है ।इसके बाद सौ रुपये तक के विल का पचास रु भुगतान केवल ढोंग मात्र है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिद्ध नाथ पाण्डेय ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार मे महंगाई, भ्रष्टाचार के साथ चोरी, लूट ,दुष्कर्म, हत्या जैसे अपराधों में भी दिन प्रतिदिन बृद्धि होती जा रही है । कमल नाथ सरकार की जन हितैषी नीतियों पर रोक लगा दी गई है उक्त अवसर पर नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय , बरिष्ठ काग्रेसी नेता पुष्पेन्द्र सिंह, हीरा मणि मिश्रा, चक्र पाणि त्रिपाठी, संतेश्वर द्विवेदी, मनोज नामदेव, कमलेश कुशवाहा, रुद्र प्रताप सिंह, कमलेश शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम मे रामरती कोल ,राम राज सिंह, देवेन्द्र सिंह, राम दयाल सेन ,विनीत तिवारी, राम सखा पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय, राम नरेश सेन सहित बड़ी संख्या में कार्य कर्ता गण उपस्थित रहे ।


 


 


              *राहुल तिवारी*


      *हरित प्रवाह समाचार पत्र*


            *संवाददाता जवा*


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र