ब्लॉक कांग्रेस पार्टी सिरमौर मनाया काला दिवस
*प्रदेश कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरमौर ने भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ स्थानीय विश्राम गृह मे काला दिवस मनाया ।*
प्रदेश कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरमौर ने भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ स्थानीय विश्राम गृह मे काला दिवस मनाया गया,सर्व प्रथम स्थानीय सिरमौर चौराहा से सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए विशाल रैली निकाली गई । तत्पश्चात विश्राम गृह मे सभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह रहे । अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्ध नाथ पाण्डेय ने किया । कार्यक्रम को संवोधित करते हुए गिरीश सिंह ने कहा कि अपने सौ दिन के कार्य काल मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जन विरोधी नीतियों को लागू करके भ्रष्ट एवं असफल सिद्ध हुई है । डीजल पेट्रोल की कीमतों मे बेतहाशा वृद्धि कर अपने किसान विरोधी चरित्र को उजागर किया है ।विजली विल बढ़ाकर भेजा जा रहा है ।इसके बाद सौ रुपये तक के विल का पचास रु भुगतान केवल ढोंग मात्र है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिद्ध नाथ पाण्डेय ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार मे महंगाई, भ्रष्टाचार के साथ चोरी, लूट ,दुष्कर्म, हत्या जैसे अपराधों में भी दिन प्रतिदिन बृद्धि होती जा रही है । कमल नाथ सरकार की जन हितैषी नीतियों पर रोक लगा दी गई है उक्त अवसर पर नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय , बरिष्ठ काग्रेसी नेता पुष्पेन्द्र सिंह, हीरा मणि मिश्रा, चक्र पाणि त्रिपाठी, संतेश्वर द्विवेदी, मनोज नामदेव, कमलेश कुशवाहा, रुद्र प्रताप सिंह, कमलेश शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम मे रामरती कोल ,राम राज सिंह, देवेन्द्र सिंह, राम दयाल सेन ,विनीत तिवारी, राम सखा पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय, राम नरेश सेन सहित बड़ी संख्या में कार्य कर्ता गण उपस्थित रहे ।
*राहुल तिवारी*
*हरित प्रवाह समाचार पत्र*
*संवाददाता जवा*