------------
स्वसहायता समूह की महिलाओं को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदाय करने के निर्देश
-------------
*✍️ सीधी संवाददाता अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट✍️*
विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को गणवेश के आपूर्ति की जिम्मेदारी शासन द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी गयी है। इसके माध्यम से स्व सहायता समूह की महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण होगा। उक्त योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा की गयी।
कलेक्टर श्री चौधरी ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर सभी आवश्यक पूर्व तैयारियाँ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीण तथा शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी सिलाई कार्य को जानने वाली सभी महिलाओं के चिन्हांकन करने तथा ऐसी सभी महिलाओं को ड्रेस की कटाई तथा उनकी सिलाई के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने स्पष्ट किया है कि ड्रेसों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए ड्रेसों के निर्माण में उच्च गुणवत्ता के कपड़ों तथा धागों का प्रयोग किया जाये।
शहरी असंगठित कामगारों के पंजियन के सत्यापन के निर्देश
---------------
बैठक में कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा शहरी असंगठित कामगारों के पंजीयन के प्रगति की समीक्षा की गयी। 25 जून तक जिले के समस्त नगरीय निकायों में कुल 3376 असंगठित कामगारों का पंजीयन हुआ है, जिनमें से 623 का सत्यापन किया गया है। कलेक्टर श्री चौधरी ने सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि 30 जून के पूर्व सभी के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सत्यापन का कार्य पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने नगरीय निकायों में किए जा रहे निर्माण कार्यों में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले के नगरीय क्षेत्रों में कुल 709 प्रवासी श्रमिकों ने रोजगार सेतु पोर्टल में पंजीयन कराया है।
बैठक में अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।