चुरहट पुलिस ने कई वर्षो से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
सीधी- चुरहट थानान्तर्गत अपराध क्रमांक 320/05 धारा 279, 304(अ) आई. पी. सी. के तहत फरार आरोपी नरेन्द्र पटेल पिता रामचरित्र पटेल निवासी पचोखर जो कि 15 वर्षो से लगातार फरार था और चुरहट के दूसरी मुख्य आरोपी थाना चुरहट के अपराध क्रमांक 618/13 धारा 324 व 34 आई. पी. सी. की आरोपी बहरिया बंसल पति सुखलाल बंसल निवासी कपुरी जो लगातार 7 वर्षों से फरार थी।
चुरहट थाना प्रभारी हितेन्द्र नाथ शर्मा के कुशल नेतृत्व में चुरहट पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, आरक्षक बृजकिशोर शुक्ल, मुकेश कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह व अंजू वर्मा का सहयोग रहा।