चुरहट थाना प्रभारी के नेतृत्व में पकड़ाया एक और शातिर अपराधी, 4 वर्षों से था फरार
चुरहट । चुरहट थानांतर्गत अपराध क्रमांक 468/16 धारा 379 का फरार आरोपी जो लगातार 4 वर्षों से फरार था। आरोपी अतुल साकेत पिता मानव साकेत, निवासी भितरी लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था, जिसे आज चुरहट पुलिस ने गिरफ्तार कर के न्यायालय में पेश किया है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर चुरहट थाना प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ दबिश देकर अतुल साकेत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस कार्यवाही में चुरहट थाना प्रभारी हितेन्द्र नाथ शर्मा, प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, आरक्षक बृजकिशोर शुक्ला व मुकेश चन्देल शामिल रहे।