देश का गद्दार और चीन का दलाल कमलनाथ: भाजपा


  भाजपा सभी मंडलों पर फुंकेगी कमलनाथ का पुतला :- दिलीप पांडे


 


 प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्र सरकार में वाणिज्य मंत्री रहे कमलनाथ का चीन प्रेम आज उजागर हो रहा है। इनके द्वारा इनके कार्यकाल में समय-समय पर चीनी उत्पादों को बढ़ावा देते हुए व्यापार नीति में संशोधन कर चीन को फायदा पहुंचाने की भरपूर कोशिश की गई ।वर्तमान परिदृश्य में जहां एक ओर चीन गलवान घाटी के माध्यम से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है वहीं दूसरी ओर करोना रूपी वैश्विक महामारी का जनक चीन पूरी दुनिया को अपना चेहरा दिखा रहा है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता चीन के पैरोकार बन रहे हैं ।इनके द्वारा चीन की तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे हैं। इनका चीन प्रेम आज ज्वालामुखी की भांति उबाल पर है जब पूरा देश चीन को लेकर गुस्से में है पूरे भारत में तनातनी का माहौल चल रहा है।कोई भी भारतीय चीन और चीनी सामग्री को देखना भी पसंद नहीं कर रहे हैं ऐसी स्थिति में देश का गद्दार चीन का दलाल कमलनाथ जिनके कार्यकाल में बनी इनकी व्यापार नीति किस कदर चीन के पक्ष में थी यह देखने की बात है। चीन और चीन की वामपंथी विचारधारा की पोषक बन रही कांग्रेस जहां एक और इनके नेता नारियों के सम्मान के खिलाफ बयानबाजी करते हैं वही उनके आका चीन की तारीफ करते हुए अपना राष्ट्र धर्म निभा रहे है। जिला अध्यक्ष भाजपा दिलीप पांडे ने बताया की कल दिनांक 28 जून 2020 अपराहन 12:00 बजे प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार उमरिया जिले के दसों मंडलों में एक साथ एक समय पर पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया जाएगा। सांथ ही इनके बयानों और क्रियाकलापों से आज देश की जनता और उसकी भावनाएं आहत हुई है। जिसका जवाब कांग्रेश को देना पड़ेगा। निश्चित ही कांग्रेस के नेताओं का बयान और उनकी सोच निंदनीय है जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने इनकी घोर भर्त्सना करते हुए निंदा की है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र