देव घटा हत्याकांड में पति-पत्नी गिरफ्तार ,बेटा फरार
सीधी
बीते शुक्रवार को सिटी कोतवाली अंतर्गत देवघटा में दादी की पेंशन को लेकर कुल्हाड़ी तथा हंसिए से काटकर एक युवक की हत्या कर दिए थे जिसमें हत्यारे पति-पत्नी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा बेटे की तलाश जारी है।
यह है पूरा मामला
देवघटा निवासी रवि सिंह पिता हरि मंगल सिंह की दादी की पेंशन को लेकर तीन आरोपी बबलू उर्फ लवकेश सिंह पिता महादेव सिंह उम्र 35 साल तथा मनोरमा सिंह पति लोकेश सिंह उम्र 30 साल ने अपने बेटे भानु प्रताप सिंह के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से तथा हंसिए से काट कर बुरी तरह से घायल कर दिए थे जहां मृतक रवि सिंह ने जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। वही कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 ,294 ,323 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को दबोच ने में लग गई थी। बीते शुक्रवार को आरोपी मनोरमा सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गई थी। लेकिन पति फरार होने में कामयाब हो गया था जहां रविवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्यारे पति को भी दोपहर को गिरफ्तार कर ली है। वहीं तीसरा हत्यारा भानु प्रताप सिंह फरार होने में कामयाब हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस खाक छानती फिर रही है।