एसडीएम की कार्यवाही से बीज दुकान संचालको मे मचा हड़कंप
कृषि विस्तार अधिकारी टीम सहित रहे उपस्थित।
सीधी जिले के कुसमी उपखण्ड अंतर्गत संचालित बीज दुकानो पर एसडीएम कुसमी ,तहसीलदार लवलेश मिश्रा,नायव तहसीलदार मणिराज सिह़ं वागरी के साथ कृषि विस्तार अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई।कार्यवाही की जानकारी मिलते ही वीज संचालको मे हडकंप का मौहाल बना रहा।कुसमी मे संचालित दुकानो की जांच एस ए डीओ जय सिहं,एल पी शुक्ला आर ए ईओ कुसमी सहित कृषि विभाग की टीम,आर आई कुसमी, पटवारी लक्ष्मण साकेत द्वारा जांच कार्यवाही की गई,जांच के दौरान दुकानो मे बेचे जा रहे बीज के सिम्पल सहित बिक्री के समस्त दस्तावेजो की जांच करते हुये शासन के नियमो को ध्यान मे रखते हुये किसानो को बिक्री करने की बात कही है।