ये पूरा मामला चाकघाट थाना अंतर्गत ग्राम सतपुरा ( चैनपूर्वा ) का है जहां दिनांक 10/06/20 की सुबह लगभग 10:00 बजे राधेश्याम हरिजन व उनकी माता घर पर थी तभी बीस की संख्या में आए बदमाशों ने उन पर एक साथ हमला कर दिया और उनकी मड़ई ( घर ) पर जबरन कब्जा कर लिया पुलिस ने सिर्फ रिपोर्ट दर्ज कर की खानापूर्ति पुलिस के द्वारा आरोपियों के ऊपर अब तक नहीं की गई कोई कार्यवाही पीड़ितों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाय उल्टा आवेदको के ऊपर ही बना रही दबाब।
गांव के ही सरहंगो ने विकलांग की जमीन पर किया अवैध कब्जा और की मारपीट जिसमें आवेदक राधेश्याम हरिजन को आई गंभीर चोटें ।