ग्राम पंचायत पड़रा में पड़रा युवा सेना और कई सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में गलवान घाटी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

 


 


 


*ग्राम पंचायत पड़रा में पड़रा युवा सेना और कई सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में गलवान घाटी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई*


 


ग्राम पंचायत पड़रा तहसील रायपुर कर्चुलियान में पड़रा युवा सेना (रीवा सेना ) के कार्यकर्ताओं द्वारा चीन के प्रधानमंत्री जिनपिंग का पुतला दहन किया गया और गलवान घाटी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जिसमें विन्ध्य के लाल दीपक सिंह गहरवार भी शहीद हुए थे पड़रा बसियो द्वारा शहीदों को नमन किया गया और कैंडिल जलाकर श्रधांजलि अर्पित की गई जिसमें कार्यक्रम के प्रमुख मार्गदर्शक भूतपूर्व सैनिक जो 1962 के भारत चाइना युद्ध मे स्वयं चाइना से लोहे लेने बाले हवलदार नायक श्री हीरालाल शर्मा जी ने 1962 के युद्ध की जानकारी दी उन्होंने जानकरी दी कि चीन ने हिंदी चीनी भाई भाई का नारा लगाया था और फिर भारत के पीठ में हमेशा छुरा घोपने का कार्य किया उन्होंने एक और जानकरी दी कि 1962 की लड़ाई से कन्धे शस्त्र लेना बंद कर दिया और कसम खायी है कि जब तक बो 8 km की भूमि अपने कब्जे में नही ले लेंगे तब तक कंधे शस्त्र नही लेंगे


 रा. स्व. संघ के कार्यकर्ता और पड़रा युवा सेना के मार्गदर्शक राममणि चतुर्वेदी, सरस्वती बिद्यालय रौरा के प्रधानाचार्य उमेश त्रिपाठी, संगठन के मार्गदर्शक श्याममणि चतुर्वेदी (राजा) जी, रीवा सेना से रोहित पांडेय, दीपक शुक्ला, लालजी तिवारी, अनुराग पांडेय, और पड़रा युवा सेना से मनीष अग्नि. छोटू, अरविंद तिवारी अमिलिया, कार्यक्रम के आयोजक विनोद त्रिपाठी बब्बू, अभिषेक पांडेय मोनू,सूरज त्रिपाठी,राजन त्रिपाठी,पप्पू त्रिपाठी,प्रशान्त पांडेय चीनू, शिव तिवारी,स्वादीप पांडेय सोनू,मनीष दहिया,अमरानाथ मन्दिर के पुजारी लालजी तिवारी मौजूद रहे, पड़रा युवा सेना के संरक्षक पं बालकृष्ण द्विवेदी ( बजरंग दल कार्यकर्ता) ने ग्राम बासियों के साथ समस्त देश बासियों से चीन के समान का बहिष्कार करने की अपील की है !!


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र