**
*नाली ना होने से बारिश के चलते सड़क में भरा घुटने तक पानी*
💥रीवा/जवा (मध्यप्रदेश)💥
जवा मे इस समय विकास की गंगा बह रही है और इस गंगा मे अनायास ही कोई व्यक्ति गंगा स्नान कर सकता है बात यही तक सीमित नहीं है अगर थोड़ी सी लापरवाही हुई तो जान भी जा सकती है क्योकि यह गंगा विकास पुरुषो द्वारा बहाई जा रही है।
हम बात कर रहे है गढ़ी रोड जवा की जहां अभी पीसीसी सड़क का नवनिर्माण हुआ है परिणाम यह है की इस सड़क मे पैदल चलना भी दुस्भार हो गया है।
अब तो जनता यही निवेदन कर रही है साहब इतना भी विकास ना करो जिसमे हम डूब के मर जाए।।
*नाले में तब्दील हुई सड़क फिसल रहे वाहन,घुटने तक भरा पानी*
गढ़ी रोड हमेशा से कीचड़ से भरी रहती थी और इसमें कई बार सड़क का मरम्मत कार्य किया गया पीसीसी बनाई गई और अब पुनः पीसीसी सड़क का नवनिर्माण जवा चौराहे से नहर तक कराया गया लेकिन नाली का निर्माण कराना पुनः भूल गए जिसका परिणाम यह है कि आज बरसात की बारिश में सड़क लबालब भर गई और आने जाने वाले वाहन के पहिया तक डूबने लगे फिसल कर गिरने लगे पैदल तक चलना मुश्किल हो गया।।
*देखे लोगो की प्रतिक्रिया*
*मनीष मिश्रा* :- सड़क गुणवत्ता विहीन है नाली ना होने से सड़क में जलभराव होता है जिसके कारण वाहन तथा पैदल आने जाने वाले लोगो को परेशानी होती है।
*तरुणेंद्र द्विवेदी* :- जलभराव से काफी परेशानी होती है सड़क तालाब बन जाती है तथा सड़क दिखाई नही देती है विद्यालय खुलने को है यही हालत बनी रही तो स्कूली छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।।।
*बजरंगबली मिश्रा* :- गुणवत्ता विहीन सड़क बनाई गई है तथा पानी निकासी के लिए नाली नही बनवाई गई जिसके कारण जलभराव होता है जो ठीकेदार सही कार्य नही करवाया उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।।
*BL गुप्ता* :-- सड़क का पुनर्निर्माण कराया गया लेकिन नाली नही बनाई गई जिससे पानी दुकानों के अंदर पानी भर जाने की आशंका बनी रहती है जिससे दुकानों का सामान खराब होने की संभावना रहती है सड़क में नाली बनवाया जाय।।
*शाहिद टेलर्स* :- सड़क में दोनों ओर नाली बनवाई जाय जिससे जलभराव की समस्या दूर हो सके।।
*अरविंद गुप्ता* :-- सड़क बारिश के कारण तालाब में तब्दील हो जाती है तथा जलभराव होता है जिससे भारी समस्या उत्पन्न होती है आने जाने में दिक्कत होती है सड़क के दोनों ओर नाली बनवाई जाय ।।
*हरित प्रवाह संवाददाता जवा*
*राहुल तिवारी*
*7415473482*