🔥 *रीवा- जवा :- (मध्यप्रदेश)*
*क्राईम समाचार अपडेट*
रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा के निर्देशन में जवा थाना प्रभारी कन्हैया बघेल जो हमराह स्टाफ के हेमंत बागरी तथा रवी तिवारी सहित अन्य पुलिस बल के प्रयास से सन 2015 से फरार धारा 294,323,427 आईपीसी का स्थायी वारंटी आरोपी लिंकन सिंह पिता पप्पू सिंह उर्फ नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम तेजनहा भनिगवा थाना जवा जो पुलिस को चकमा देकर कई साल से फरार चल रहा था, जिसे जवा थाना प्रभारी कन्हैया बघेल तथा स्टॉप द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया है, आरोपी को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया है ।