जवा थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने पकड़ी 30 लीटर देशी शराब
*रीवा/जवा (मध्यप्रदेश)*
जवा थाना प्रभारी कन्हैया बघेल के ताबड़तोड़ गश्त से जवा क्षेत्र के बदमाश बेहद खौफजदा है। इलाके के प्रत्येक प्रकरण में थाना प्रभारी जवा कन्हैया बघेल ने हर प्रकरण में एक से बढ़कर एक सफलता हासिल किया है। बानगी के तौर पर आज मुखबिर की सूचना पर घर मे दबिश देकर 30 लीटर देशी शराब जप्त करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले में बताया जा रहा है कि जवा तहसील अंतर्गत लाही टोला (गाढ़ा138) में मुखबिर की सूचना पर घर मे दबिश देकर 30 लीटर अवैध देशी शराब जप्त किये है जिसके बाद एक आरोपी को तत्काल पुलिस ने हिरासत में लेकर धारा 34 A के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए आरोपी का नाम लालजी माझी पिता स्व रामखेलावन माझी उम्र 45 वर्ष निवासी गाढ़ा 138 लाही टोला है।
थाना प्रभारी जवा कन्हैया बघेल ने कहा कि इलाके के बदमाश अब भी अपना रास्ता बदल सकते हैं बदमाशी छोड़ ईमानदारी का रास्ता अपना सकते हैं। इलाके में लॉ एंड आर्डर तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को पुलिस द्वारा तनिक भी माफ नहीं किया जाएगा।।।।
*संवाददाता जवा*